Bareilly: युवाओं पर मंडरा रहा योलो का साया, कम उम्र वाले हो रहे शिकार...बना देता है ये कर्जदार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

विशेषज्ञों के मुताबिक यू ओनली लिव वन्स एक तरह का है मानसिक विकार

बरेली, अमृत विचार : सोशल मीडिया के दौर में युवा तेजी से यू ओनली लिव वन्स ( योलो) का शिकार हो रहे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यह एक तरह का मानसिक विकार है, जिसका मतलब है आप केवल एक बार जीते हैं, इसी सोच के चलते युवा कर्जदार होते जा रहे हैं। पिछले 15 दिन में जिला अस्पताल के मन कक्ष में ऐसे चार मामले पहुंचे हैं। इनमें जिंदगी में बड़े शौक करने के लिए युवाओं ने लोन लेकर खरीदारी की, अब किस्त चुकानी भारी पड़ रही है। इससे वे मानसिक तनाव में हैं।

मन कक्ष प्रभारी डॉ. आशीष के अनुसार योलो मानसिक विकार की श्रेणी में आता है। सोशल मीडिया या फिर अपने दोस्त के बहकावे में आकर लोग बड़ी फिजूल खर्ची कर देते हैं, जिसको समय पर चुकता न कर पाने पर वे कर्जदार हो जाते हैं। योलो के मामले युवाओं में सबसे अधिक देखे जा रहे हैं। इसलिए कोई भी महंगी वस्तुएं खरीदने या अन्य गतिविधि करने पर परिवार से वार्ता जरूर करें।

बाद में होता है पछतावा, बन जाते हैं मानसिक रोगी
डॉ. आशीष के अनुसार बहकावे या फिर आवेश में आकर युवा फिजूल खर्ची करते हैं।अधिकांश युवा परिजनों से छिपाकर ऐसा करते हैं, बाद में पछतावा होता है। कर्ज होने पर वे मानसिक रोगी बन जाते हैं।

केस 1
सिविल लाइंस निवासी युवा ने दोस्त को बताया कि वह स्कूटी ले रहा है। इस पर दोस्त ने सलाह दी कि स्कूटी से अच्छी तो बाइक है। इस पर उसने बताया कि बाइक खरीदने का बजट नहीं है तो दोस्त ने कहा कि एक कंपनी में नौकरी ज्वाइन कर लो, बैंक क्रेडिट कार्ड देगी, उससे लोन मिल जाएगा। युवक ने ऐसा ही किया। एक कंपनी में 12 हजार के वेतन पर नौकरी ज्वाइन कर ली। लोन लेकर महंगी बाइक ले ली, कुछ दिन बाद नौकरी चली गई। किस्त समय से न चुकाने पर बैंक ने घर आकर संपर्क किया तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई।

केस 2
मीरगंज निवासी युवक ने काउंसिलिंग में बताया कि वह सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग करता है। कई ऐसी वीडियो देखी, जिसमें कहा गया कि जिंदगी एक बार ही मिलेगी, इससे खुल कर जियो, इस पर महंगे कपड़े, खानपान और वाहन खरीद लिए, इससे वह कर्जदार हो गया। इसका एहसास बाद में हुआ, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। कर्ज होने वह और उसके परिवार के सदस्य परेशान हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: लावारिस पड़ी मिली बच्ची को बनाया बेटी, नाम रखा दुलारी...बड़ी हुई तो मां की बन गई दुश्मन

संबंधित समाचार