लखीमपुर खीरी: सफाई कर्मचारी का चकमार्ग किनारे पड़ा मिला शव, गर्दन और सिर पर चोट के निशान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना पसगवां क्षेत्र के पतवन-गनेशापुर चकमार्ग के किनारे शुक्रवार की सुबह मोहम्मदी ब्लाक के सफाई कर्मचारी राम नरेश का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि मृतक के सिर व गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशापुर निवासी रामनरेश (45) पुत्र सूबेदार मोहम्मदी ब्लाक में सफाई कर्मचारी था। गुरुवार को वह मोपेड से पतवन गया था, लेकिन रात को घर वापस नहीं आया। मृतक का पुत्र अरविंद कुमार ने बताया कि तलाश करने पर सुबह पिता का शव पतवन-गनेशापुर चकमार्ग के किनारे उसके खेत के निकट पड़ा मिला। मोपेड उसके ऊपर पड़ी थी। सिर और गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। पेट के ऊपर चप्पल के निशान मिले हैं। 

घटना की सूचना मिलने पर सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह व पसगवां पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिवार वालों ने बताया कि उसकी किसी से रंजिश नहीं थी। मृतक की पत्नी रामरती की मौत 2009 में हो चुकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के एक बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकि है, दो विवाहित बेटियां हैं। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी रविन्द्र सोनकर ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- 3 लोगों की मौत से दहला लखीमपुर, पहले पिता फिर दो बेटों ने दे दी जान...अब एक साथ उठेंगी अर्थियां

संबंधित समाचार