लखीमपुर खीरी : मानव तस्करी में बिजनौर के दरोगा समेत चार गिरफ्तार
देह व्यापार में धकेलने का है आरोप, पुलिस हिरासत में थे चारों आरोपी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मितौली पुलिस ने मानव तस्करी के आरोप में बिजनौर के एक दरोगा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी पर युवती को देह व्यापार में धकेलने का आरोप है। पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी चारों आरोपियों का चालान कर कोर्ट भेज दिया है।
थाना मितौली क्षेत्र की एक युवती ने करीब एक महीने पहले मितौली पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही गुड्डू, उसके दामाद और दरोगा योगेश पर देह व्यापार के धंधे में धकेलने का आरोप लगाया था। पुलिस के कार्रवाई न करने पर यह मामला 25 अक्टूबर को चर्चा में आया। हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच में सीडीआर डिटेल और लोकेशन आदि निकाली थी, लेकिन दरोगा का नाम सामने आने पर पुलिस ने जांच बंद कर दी थी। युवती न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रही थी। मामले का खुलासा होने पर जब पुलिस की फजीहत होने लगी तो मितौली पुलिस ने दोबारा जांच की। जांच में एक राजनीतिक दल के नेता का नाम भी सामने आया। पुलिस ने सभी को बुलाकर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामला मानव तस्करी का निकला तो उसके हाथ पाव फूल गए। पुलिस ने पकड़े गए चार आरोपियों विजय कुमार मौर्या, चंद्रभाल उर्फ गुड्डू निवासी दानपुर, आनंद जायसवाल निवासी मोहल्ला कटहली बाग सीतापुर व दरोगा योगेश कुमार निवासी ग्राम मूसेपुर जिला बिजनौर को मानव तस्करी की धारा में जेल भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : कप्तान ने लगवाई दौड़... हांफ गए कई इंस्पेक्टर और दरोगा
