Lucknow News : रेलवे ट्रैक के पास मिला दरोगा शव, अलग थे सिर व हाथ

लोको पायलट ने कहा कि अचानक ट्रेन के आगे कूदे, स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी सूचना

Lucknow News : रेलवे ट्रैक के पास मिला दरोगा शव, अलग थे सिर व हाथ

सुशांत गोल्फ सिटी के बक्कास गांव में रेलवे ट्रैक की घटना, पुलिस मामले की कर रही जांच

लखनऊ, अमृत विचार : गोसाईंगंज थाना अंतर्गत अर्जुनगंज में किराए पर रहने वाले दरोगा ध्यान सिंह यादव (36) का शव बक्कास गांव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। वह बुधवार को सेविंग कराने की बात कहकर घर से निकले थे। गुरुवार देर रात को पत्नी गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची तो घटना की जानकारी हुई। पुलिस को स्टेशन मास्टर ने सूचना दी थी। पुलिस के मुताबिक लोको पायलट ने स्टेशन पर सूचना दी कि दून हावड़ा एक्सप्रेस के सामने कूदने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक 2015 बैच के मृतक दारोगा ध्यान सिंह मूलत: कौशांबी के मजरा भरेठा बाग गांव के रहने वाले थे। 2018 में उन्होंने लव मैरिज किया था। यहां अर्जुनगंज में पत्नी के साथ किराए पर रहते थे। बक्कास गांव में प्लाट लेकर निर्माण करवा रहे थे। वह पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात थे। उनका स्थानांतरण कुछ दिन पहले जालौन किया गया था। इस कारण वह कई दिनों से ज्वाइनिंग लीव पर चल रहे थे। उनकी पत्नी भी पुलिस मुख्यालय में बतौर सिपाही तैनात है।

गुरुवार देर रात को पत्नी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पति के गायब होने की सूचना देने पहुंची। इस पर पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास शव मिलने की बात कही। पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर शव की शिनाख्त कराई गई। पुलिस के मुताबिक शव के पास मोबाइल व अन्य कोई सामान नहीं मिला था। वहीं, पुलिस ने मामले की जांच में एसटीएफ और सर्विलांस को लगाया गया है। काल डिटेल खंगालने के साथ ही सीसी कैमरे खंगाल रही है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि परिवारीजन ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।

अचानक ट्रेन के सामने लगाई छलांग

लखनऊ से सुलतानपुर की तरफ जा रही ट्रेन संख्या दून हावड़ा एक्सप्रेस 12370 डाउन के लोको पायलट पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चल रही थी। बक्कास 1.28 दोपहर में ट्रेन से 100 मीटर दूरी पर खड़े एक युवक ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। जिसकी सूचना तत्काल बक्कास स्टेशन मास्टर को दी गई थी। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दाहिना हाथ और गर्दन अलग हो गई थी। बाय पैर का पंजा कट गया। रीढ़ की हड्डी कई जगह की टूट कर अलग हो गई थी। शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया था।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, दो बच्चों समेत सात घायल...धमाके से दहशत का माहौल कायम