28 करोड़ के बजट से प्रदूषण होगा कम, लगेगी हरियाली...बरेली को चमकाएगा NCAP

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत सड़कों को चमकाने के साथ वायु प्रदूषण कम करने के लिए उन पर हरियाली लगाई जाएगी। इसके लिए वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जलवायु परिवर्तन खंड ने 28 करोड़ का बजट आवंटित किया है।

नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनसीएपी) योजना के तहत शहर को वायु प्रदूषण से मुक्त बनाने की योजना है। बजट के आवंटन के बाद शुक्रवार दोपहर में मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी ने अभियंताओं के साथ बैठक कर प्रस्ताव और टेंडर प्रकिया के बारे में बात की।

बताया गया कि इस योजना में वार्डों के साथ औद्योगिक क्षेत्र की भी उन सड़कों को चिह्नित किया जा रहा है जहां वायु प्रदूषण ज्यादा रहता है। इन जगहों पर कई तरह के पौधाें का रोपण किया जाएगा। पर्यावरण अभियंता एसके राठी ने बताया कि जलवायु परिवर्तन खंड शहरी क्षेत्र के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए काम करता है। इस योजना में बरेली नगर निगम को भी शामिल किया गया है।

ये होंगे काम
एनसीएपी के तहत सड़कों की मशीन से नियमित सफाई की जाएगी। फुटपाथ का निर्माण होगा और मियावाकी पद्धति से पौधरोपण किया जाएगा। जिन जगहों पर ज्यादा वायु प्रदूषण रहता है, वहां विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। सड़कों की मरम्मत और निर्माण भी किया जाएगा।

एनसीएपी योजना के कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मुख्य काम वायु प्रदूषण रोकने के लिए होने हैं- मनीष अवस्थी, मुख्य अभियंता।

यह भी पढ़ें- अब बरेली के इस अस्पताल ने कर दिया कांड, डॉक्टर ने मरीज की काट दी गलत नस, जिंदगी-मौत की लड़ रहा जंग

संबंधित समाचार