कानपुर नगर और देहात में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिन का दौरा: सर्किट हाउस में मुलाकात, जेके समूह में शामिल होने के बाद जाएंगे परौंख

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिन तक शहर में मौजूद रहेंगे। 10 दिसंबर काे वह दोपहर तीन बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सर्किट हाउस जाएंगे। यहां करीबियों से मुलाकात करेंगे। रात में रुकने के बाद वह 11 दिसंबर को जेके समूह के 140 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इसके बाद 12 दिसंबर को 10:45 बजे चकेरी एयरपोर्ट से परौंख जाएंगे। यहां वह सर्वोदय गर्ल्स स्कूल की आधारशिला रखेंगे। पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। इसके साथ ही सर्किट हाउस के आसपास सुरक्षा का कड़ा घेरा रहेगा। 

ये भी पढ़ें- America गई पत्नी ने पति पर बंधक बनाने व प्रताड़ना का लगाया आरोप...लौट आई Kanpur, महिला बोली- जान लेने तक की कोशिश की

 

संबंधित समाचार