इटावा में अपहरण की झूठी सूचना देकर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने भेजा जेल

इटावा में अपहरण की झूठी सूचना देकर फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने भेजा जेल

इटावा, अमृत विचार। अपहरण के बाद फिरौती मांगने की झूठी सूचना देने देने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मोतीलाल पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम टिमरूआ थाना सैफई ने थाना सैफई में तहरीर देकर बताया कि प्रिंस का उसके पास फोन आया कि वह घर आ रहा है तभी रास्ते में उसका अपहरण कर लिया। उसके कुछ समय बाद उसी के फोन से मैसेज आया कि तीन लाख रुपये भेज दो। 

उन्होंने बताया कि वह पहले भी ऐसी अपहरण करने की झूठी सूचना देकर पैसे ले चुका है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। बाद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रिंस को टिमरूआ के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

ये भी पढ़ें- कानपुर नगर और देहात में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का तीन दिन का दौरा: सर्किट हाउस में मुलाकात, जेके समूह में शामिल होने के बाद जाएंगे परौंख