कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती

बेटी ने लगाई पुलिस से गुहार बोली पिता नशे में बेरहमी से पीटते

कानपुर में बेरहमी की शिकार महिला की मौत: पति ने तोड़ा था जबड़ा, शरीर को सिगरेट से गोदा, रो-रोकर बेटी ने पुलिस को सुनाई आपबीती

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। जहां नशे में धुत होकर एक पति ने पत्नी को बेरहमी से मारापीटा। इससे उसका जबड़ा टूट गया था। इस दौरान आरोपी पति ने सिगरेट जलाकर पत्नी के शरीर पर कई जगह दाग बनाए। घटना के बाद महिला के आंतरिक रक्तस्त्राव होने लगा। 

इससे महिला की हालत बिगड़ गई। बेटी मां को ले जाकर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर दौड़ती रही। इसके बाद अंतत: उसका गंभीर हालत में इलाज लखनऊ पीजीआई में चल रहा है। जहां महिला की शनिवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से ही आरोपी पति फरार चल रहा है। पीड़िता की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

ये था मामला

कांशीराम कालोनी सनिगवां निवासी शबनम ने बताया कि उसका मायका रेलवे साउथ कालोनी बाबूपुरवा में हैं। बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पहले मोहम्मद सलीम से हुई थी। शबनम ने एफआईआर में आरोप लगाया कि उसके पिता सलीम शराब के लती हैं। आए दिन शराब के नशे में धुत होकर घर के सदस्यों से विवाद करते हैं। दर्ज एफआईआर में बताया कि उसकी मां 62 वर्षीय शाहीन बेगम हाल में ही अपने मायके रहने के लिए आई थीं। बताया कि 29 नवंबर 2024 को रोज की तरह पिता सलीम शराब के नशे में रात दो बजे घर पहुंचे। घर आने के बाद मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर पिता ने मां को बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उनका जबड़ा टूट गया। बांई आंख में गंभीर चोट आ गई। 

शहर के अस्पतालों में इलाज के बाद पीजीआई में थी भर्ती

एफआईआर में आरोप लगाया कि पीटने के दौरान पिता ने सिगरेट से जांघों में गोद दिया। आरोप लगाया कि उनके निजी हिस्से पर भी मारा जिससे रक्तस्त्राव होने लगा। शबनम ने एफआईआर में आरोप लगाया कि वह भागकर बाबूपुरवा थाने पहुंची और पुलिस से गुहार लगाई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मां शाहीन बेगम को केपीएम ले गई। वहां हालत गंभीर होने पर केपीएम से हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। यहां भी इलाज शुरू हुआ और हालत बिगड़ने पर मां को पीजीआई रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें- यातायात माह में पिछले साल से ज्यादा हादसे-मौतें: कानपुर में चौंकाने वाले आंकड़े, अफसरों की लापरवाही सवालों के घेरे में

ताजा समाचार

वेडिंग का सीजन है.... लखनऊ की इस मार्केट से तुरंत OK कराए अपना डिजाइनर आउटफिट
इजराइली मंत्रिमंडल ने गाजा में संघर्ष विराम के लिए समझौते को दी मंजूरी, दर्जनों लोगों को किया जाएगा रिहा 
कानपुर के SBI बैंक में लूट का प्रयास: हथियारबंद युवक चाकू लेकर घुसा अंदर...हमला करने का किया प्रयास, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, VIDEO
Bareilly: साइबर ठगों के नए हथकंडे से मची हलचल! दो लोग ठगे गए, अगला शिकार आप तो नहीं?
फतेहपुर में शार्ट सर्किट में बस में लगी भीषण आग: चालक व खलासी ने कूदकर बचाई जान...कोहरा होने के कारण सवारियां मौजूद नहीं थी
मुरादाबाद : घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, दोस्त ने बनाई अश्लील वीडियो...दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज