U19 Asia Cup 2024 : फाइनल में भारत 59 रनों से हारा, बांग्लादेश ने जीता अंडर-19 पुरुष एशिया कप का खिताब
दुबई। गत चैंपियन बांग्लादेश ने रविवार को यहां भारत को 59 रनों से हराकर अंडर 19 पुरुष एशिया कप खिताब बरकरार रखा। आठ खिताबों के साथ टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद बांग्लादेश को 49.1 ओवर में 198 रन पर आउट कर दिया। युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा और स्पिनर हार्दिक राज ने भारत के लिए दो-दो विकेट लिए।
India U19 came close to the target but it's Bangladesh U19 who win the #Final
— BCCI (@BCCI) December 8, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/L3DyqoSp4E#TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/rcqf93J3TX
भारतीय बल्लेबाज हालांकि बांग्लादेश के शानदार गेंदबाजी आक्रमण डटकर सामना करने में विफल रहे। पूरी टीम 35.2 ओवर में 139 रन पर आउट हो गयी। कप्तान मोहम्मद अमान (26) भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहे। बांग्लादेश के लिए मध्यम तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन ने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि अजिजुल हकीम ने आठ रन देकर आखिरी के तीन विकेट झटके।
ये भी पढ़ें : मोहम्मद शमी की वापसी पर संदेह, रोहित शर्मा ने कहा-सीनियर तेज गेंदबाज के घुटने में सूजन है
