रामपुर: पीलाखार नदी के किनारे मगरमच्छ देख ग्रामीणों में खौफ

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

स्वार, अमृत विचार। मिलक खानम के गांव मुस्तफा बाद खुर्द के पास बह रही पीलाखार नदी मे ग्रामीणों ने मगरमच्छ देखा तो उनमें हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने नदी के ओर जाने से अपने जानवरों को रोक दिया ओर सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने ग्रामीणों से नदी की ओर जाने मे सतर्कता बरतने को कहा है।

रविवार की दोपहर तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद खुर्द गांव के बराबर से बह रही पीला खार नदी के बाहर रेत पर ग्रामीणों ने एक बड़ा मगरमच्छ को पड़े हुए देखा। ग्रामीणों ने जाकर गांव मे लोगों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने नदी के बाहर मगरमच्छ होने की जनकारी वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग के वन दरोगा शील कुमार पीलाखार नदी पर पहुंचे। उन्होंने मगरमच्छ को नदी के बाहर पड़े हुए देखा। ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई ओर शोर शराबा के चलते मगरमच्छ नदी में उतर गया। वन विभाग के वन दरोगा ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने के लिए टीम को बुलाया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से नदी के पास न जाने की अपील कर सुरक्षा के उपाय अपनाने की सलाह दी।

संबंधित समाचार