संभल : ग्रामीणों ने बच्चों को नहीं पीने दी पोलियो खुराक, सड़क निर्माण समेत कई मुद्दों को लेकर किया विरोध

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

संभल/जुनावई, अमृत विचार। संभल जिले के विकास खंड जुनावई क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग समेत कई मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने पोलियो खुराक का विरोध किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मंगलवार को फिर से टीम मौके पर जाएगी।

पल्स पोलियो अभियान के तहत डोर टू डोर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई की टीम में शामिल वैक्सीनेटर माया देवी, नैकसी देवी और मनोज कुमार गांव महराजपुर पहुंचे। यहां 0 से 5 वर्ष तक के 82 बच्चे हैं। जिन्हें पोलियो खुराक पिलाई जानी थी। ग्रामीणों ने मांगों को लेकर पोलियो खुराक का विरोध करते हुए बच्चों को खुराक नहीं पिलाने दी। कहा कि सड़क निर्माण और विद्यालय का निर्माण कराया जाए। गांव में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति न होने से खाद्य सामग्री का लाभ न मिल रहा है। टीम द्वारा जानकारी देने पर सुपरवाइजर मुरारीलाल ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश यादव ने बताया कि महराजपुर गांव में पोलियो टीम को ग्रामीणों ने बच्चों को खुराक नहीं पिलाने दी है। मंगलवार को गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बात की जाएगी। ग्रामीणों के विरोध की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी है।

संबंधित समाचार