राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पर भड़के सिंगर सोनू निगम, कहा- आप लोग ऐसे कार्यक्रम में न आया करें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जयपुर। राजस्थान में हुए 'राइजिंग राजस्थान’ समिट 2024 के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

लेकिन प्रोग्राम खत्म होने के बाद सोनू निगम नाराज दिखे और सीएम- डिप्टी सीएम के साथ मंत्रियों और नेताओं पर जमकर बरसे। सोनू निगम ने तो यहां तक कह दिया कि आप लोग ऐसे कार्यक्रम में न आया करें। अगर आते हैं तो शो शुरू होने से पहले ही चले जाएं।

दरअसल, राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सोनू निगम ने अपनी गायकी से समां बांध रहे थे। प्रोग्राम के बीच में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, नेता और डेलीगेट्स उठकर चले गए। इसी बात को लेकर सोनू निगम नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर आकर अपनी भड़ास निकाल दी। उन्होंने कहा कि अगर आप लोगों को जाना ही था तो पहले ही चले जाते, शो के बीच में छोड़कर जाना ठीक नहीं है। मुझे पता है कि आप लोगों के पास बहुत काम होता है, लेकिन कला का सम्मान आपलोग नहीं करेंगे तो कौन करेगा?

सोनू निगम ने आगे कहा कि शो इतना अच्छा चल रहा था, और आपलोग बीच में छोड़कर चले गए। इस तरह दुनिया में कहीं नहीं होता है। अमेरिका में भी नहीं होता है। अगर आप लोगों को जाना ही होता है तो शो शुरू होने से पहले ही चलें जाएं। उन्होंने कहा कि शो के बीच ही सीएम साहब चले गए। उनके साथ डेलीगेट्स भी चले गए। ऐसे में निवेदन है कि आपलोग शो में आया ना करो, आगर आते हो तो शो शुरू होने से पहले चले जाओ।

यह भी पढ़ें:-10वीं पास महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7000 रुपये, प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की LIC 'बीमा सखी योजना'

संबंधित समाचार