कानपुर में डेढ़ फुट के अस्थाई ब्रेकर में उछलकर फिसला बाइक सवार...मौत: सिर में लगी गंभीर चोट, नहीं लगाया था हेलमेट

हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में अर्रा के संत निरंकारी आश्रम के पास की घटना

कानपुर में डेढ़ फुट के अस्थाई ब्रेकर में उछलकर फिसला बाइक सवार...मौत: सिर में लगी गंभीर चोट, नहीं लगाया था हेलमेट

कानपुर, अमृत विचार। हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में फूफा के घर जाते समय बीच सड़क पर ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत बनाए गए डेढ़ फुट ऊंचे अस्थाई ब्रेकर में एक बाइक सवार उछलकर फिसल गया। हेलमेट नहीं लगाए होने से सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह अचेत हो गया। आसपास के लोग पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां युवक की सांसें थम गईं। इलाके के रहने वाले लोगों के अनुसार इस ब्रेकर के कारण एक दिन में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।   

अर्रा निवासी 27 वर्षीय अंकित सिंह उर्फ रोहित के परिवार में पत्नी अराध्या, मां दुलारी व छोटा भाई मोहित है। पिता रामबरन का निधन हो चुका है। छोटे भाई मोहित ने बताया कि रविवार देर शाम वह पास ही रहने वाले फूफा श्रीराम सिंह के घर जा रहे थे। संत निंरकारी आश्रम के पहले रोड पर डेढ़ फुट का अस्थाई ब्रेकर बनाकर उसमें से पाइप निकाला गया है। मार्ग पर अंधेरे के कारण दिखाई न देने पर वह उछले और काफी दूर तक घिसटते चले गए।  

सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए और मौत हो गई। परिजन युवक की मौत की जानकारी पर भड़क उठे। लापरवाह ठेकेदार के विरुद्ध हंगामा काटना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर भीड़ लग गई। पुलिस ने परिजनों को काफी मशक्कत के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर शांत कराया। परिजनों का कहना था कि इस ब्रेकर पर रविवार को चार और लोग उछलकर गिरे हैं। किसी का हाथ टूट गया तो कोई घिसटकर घायल हो गया। 

आनन-फानन हटाया गया ब्रेकर

परिजनों का आरोप है, कि ठेकेदार मानक विहीन तरीके से पाइप डाल ऊंचा ब्रेकर बनवाकर काम करवा रहा था। रविवार दोपहर के बाद यह कार्य किया गया था। इस कारण छुट्टी के दिन इस अस्थाई निर्माण के बारे में लोगों को जानकारी नहीं थी। जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां अंधेरा था। लेकिन न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया न ही कोई चिन्ह। हादसे के बाद ठेकेदार ने आनन-फानन अस्थाई ब्रेकर को मौके से हटवा दिया। 

साक्ष्य छिपाने की धारा में हो कार्रवाई 

परिजनों का कहना था कि ठेकेदार की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग करेंगे। ठेकेदार पर आनन-फानन साक्ष्य मिटाने की धारा में भी कार्रवाई होनी चाहिए। 

पनकी में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

पनकी थानाक्षेत्र में कानपुर देहात के थाना रूरा के ग्राम नरसूजा निवासी 25 वर्षीय रामबहादुर राजमिस्त्री के साथ हेल्पर का काम करता था। परिजनों ने बताया कि परिवार में पत्नी बब्ली, बच्चे रॉकी, छोटी है। बताया कि रविवार को वह अपनी पेमेंट लेने के लिए पनकी स्टेडियम के पास पहुंच ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- कानपुर में 12 साल के बच्चे को 30 हजार में खरीदा: घर में करा रहे बाल मजदूरी, पत्नी भी निकालती थी गुस्सा, आरोपी व्यापारी गिरफ्तार

ताजा समाचार

Unnao: मैत्री मैच में पत्रकार एकादश ने पुलिस एकादश को छह विकेट से हराया, जीती ट्रॉफी, इनको मिला बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर का खिताब...
Barabanki News : सब्जियों का राजा बढ़ा रहा किसानों के चेहरे की चमक
UP की कानून व्यवस्था पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा- भाजपा सरकार में अपराधी बेखौफ, लूट समेत अपराध की घटनाएं नहीं ले रही थमने का नाम
Unnao पुलिस ने 26 लाख के फोन लौटाए: खोए हुए मोबाइल पाकर खुशी से खिल उठे लोगों के चेहरे, पुलिस से कहा- धन्यवाद!
Video: स्कूल में महिला और पुरुष शिक्षक कर रहे थे गंदी बात, CCTV में कैद हुई करतूत, जानिये क्या हुई कार्रवाई
बदायूं: 'मैं अपनी खुशी से मर जाना चाहता हूं'...सुसाइड नोट लिखकर किराना व्यापारी ने लगा ली फांसी