लखनऊ: Lulu Mall के पास हिमाचल के राज्यपाल की फ्लीट की गाड़ियां आपस में टकराई, पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की फ्लीट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में पुलिसकर्मियों समेत कुछ स्टाफ के सदस्य घायल हो गए। हालांकि राज्यपाल की गाड़ी सुरक्षित है। सभी घायलों का इलाज सरोजनीनगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का काफिला सुबह 8 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से राजभवन की ओर निकला। तभी 9 बजे शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास एक गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसके कारण राज्यपाल की फ्लीट कई गाड़ियां आपस में टकरा गई। 

cats

इस हादसे में काफिले में शामिल एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे डॉक्टर के पैर में चोट लगी। हादसे में घायल हुए सभी लोगों का इलाज सरोजनीनगर स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। वहीं इस घटना के चलते शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया था। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खाली कराया।

ये भी पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा ने नामांकन किया दाखिल, निर्विरोध चुने जाने की संभावना

संबंधित समाचार