Kanpur में वैन व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत: हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर, हेलमेट नहीं लगाए थे बाइकसवार
कानपुर, अमृत विचार। अर्मापुर थानाक्षेत्र में आर्डिनेंस फैक्ट्री के पास पनकी से एक बाइक पर लौट रहे तीन युवक सामने से डीसीएम को ओवरटेक करके आ रही तेज रफ्तार वैन में घुस गए। हादसे इतना भीषण था कि वैन एक छोर से दूसरे छोर पहुंच गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस के अनुसार चालक हेलमेट नहीं लगाए था और तीन सवारी बैठाए था। हादसे के बाद चालक वैन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना की।
काकादेव थानाक्षेत्र के विजय नगर डबल पुलिया अंबेडकरनगर के रहने वाले सुरजन का 19 वर्षीय इकलौता पुत्र अजय गौतम बुधवार रात करीब 10.30 बजे अपने दोस्त विजय नगर निवासी 20 वर्षीय शालू और 25 वर्षीय राजा के साथ पनकी क्षेत्र से घर की एक बाइक से लौट रहा था। सफर के दौरान बाइक अजय चला रहा था। लेकिन उसने हेलमेट नहीं लगाया था।
अर्मापुर पुलिस ने बताया कि वह लोग अभी अर्मापुर आर्डिनेंस फैक्ट्री के पास पहुंचे ही थे कि विजय नगर से पनकी की ओर जा रही तेज रफ्तार वैन डीसीएम को ओवरटेक करते समय आगे बढ़ी। इस दौरान बाइक सवार सीधे वैन में घुस गए। हादसा इतना भीषण था कि वैन एक छोर से दूसरे छोर चली गई और चालक कूदकर भाग निकला। बाइक सवार तीनों युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गए। हादसा देख वहां पर लोगों की भीड़ लग गई।
पुलिस ने तीनों को एंबलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में अजय गौतम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि वह प्राइवेट काम करता था। उसके अलावा दो बहने आशा, ज्योति व मां चंदा है।
परिजनों का कहना था कि वो पनकी दोस्तों के साथ किस काम से जा रहे थे, यह जानकारी नहीं है। शाम चार बजे वह घर से निकला था और रात 11 बजे पुलिस ने मौत की खबर दी। अर्मापुर थाना प्रभारी राममूरत ने बताया कि परिवारीजनों की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करके मामले में कार्रवाई की जा रही है।
