भाजपा के वरिष्ठ नेता आडवाणी आईसीयू में भर्ती, हालत स्थिर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को यहां इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अस्पताल ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जांच के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।’’

बयान में कहा गया कि ‘‘वह डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं और उनकी हालत स्थिर है।’’ सूरी न्यूरोलॉजी विभाग के ‘सीनियर कंसल्टेंट’ हैं। अस्पताल ने फिलहाल यह जानकारी नहीं दी कि आडवाणी को अस्पताल में क्यों भर्ती कराया गया है। एक सूत्र ने बताया कि 96 वर्षीय नेता को करीब दो दिन पहले अस्पताल लाया गया था। उन्हें इस वर्ष की शुरुआत में भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें-दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, इस सप्ताह की यह तीसरी घटना

संबंधित समाचार