Prayagraj News : किशोर और किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, दोनों परिवारों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार: यमुनानगर के मांडा अंतर्गत चिलबिला गांव के पास दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के डाउन लाइन पर किशोर एवं किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। मौके भी पहुंची जीआरपी मांडा ने पुलिस को सूचना कर दी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक मांडा थाना क्षेत्र जलैया (उमापुर कला) निवासी माता राज की पुत्री आँचल (17) पुत्री एवं उनके पड़ोसी मोहम्मद तस्लीम (15) पुत्र मुस्तफा अली ने सोमवार भोर में क्षेत्र के चिलबिला गांव के पास दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग के डाउन लाइन पर दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। उनका क्षत-विक्षत शव देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मांडा रोड स्टेशन की जीआरपी ने पुलिस को सूचना दी।

दीघीया चौकी प्रभारी डॉ. बाबूराम हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर दोनों के घरों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके की औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं होती रही।

यह भी पढ़ें- Barabanki fire incident : शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग, गृहस्थी जलकर राख

संबंधित समाचार