Unnao में किशोरी से दुष्कर्म: आरोपी ने घर से खींचकर कार में अगवा किया, दरिंदगी कर रास्ते में फेंका

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक वार्ड निवासी दलित किशोरी की मां ने पड़ोसी युवक पर उसकी नाबालिग बेटी को अगवाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है।  

सदर कोतवाली क्षेत्र के एक वार्ड निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती आठ दिसंबर को उसकी (13) वर्षीय बेटी घर का दरवाजा बंद करने गई। तभी पड़ोसी ओमकार शुक्ला उसे जबरन कार में बैठाकर ले गया। आरोप है कि उसने बेटी के मुंह पर नशीला स्प्रे डालकर उसे अचेत कर दिया था।   

होश में आने पर उसने देखा कि कार में और लोग भी थे। आरोप लगाया कि ओमकार व अन्य लोगों ने उससे दुष्कर्म किया। करीब एक घंटे बाद आरोपियों ने उसे गांव के रास्ते पर उतार दिया और किसी से बताने पर भाई को जान से मार देने की धमकी देकर चले गये। 

दहशत और लोकलाज के भय से किशोरी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी। बाद में उसने अपनी बड़ी बहन को बताया। तब मां को इसकी जानकारी हुई। किशोरी के पिता की मौत हो चुकी है। सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराकर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में गूंजी कानपुर के जेके कैंसर व सीसामऊ नाले की बदहाली, सपा विधायक बोले- दोषी अधिकारियों पर हो कार्रवाई

 

संबंधित समाचार