Cricket Tournament: आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी और लाइफ केयर क्लब की जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 5वीं बीबी गुप्ता स्मारक ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी ने 113 रन से और लाइफ केयर क्रिकेट क्लब ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर पूरे अंक बटोरे।

स्पोर्ट्स गैलेक्सी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेहरा अकादमी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रनों को स्कोर बोर्ड पर टांगा। अभय सिंह ने 55 और विनायक सिंह ने 42 रनों की पारी खेली। जवाब में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की टीम 16.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 57 रन बना कर सिमट गई। निलेश कौल (14 रन) और अनुज कौर (11) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका। नेहरा अकादमी की और से अनिकेत ने 3, आशुतोष वर्मा और अमन राज ने 2-2 विकेट चटकाये।

एक अन्य मैच में पार्थ पटेल के बेहतरीन खेल की बदौलत लाइफ केयर क्लब ने दयानंद यंगमेंस एसोसिएशन (डीवाईए) को हराया। डीवाईए ने सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये। विदित जोशी ने सबसे अधिक 51 रन बनाये। लाइफ केयर क्लब के पार्थ पटेल और शैलेंद्र सिंह को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लाइफ केयर क्लब की टीम ने 4 विकेट खेाकर 134 रन बनाये और जीत दर्ज की। सुमित शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ेः लखनऊ में लगेगा खिलाड़ियों का जमावड़ा, स्पोर्ट्स कॉलेज की स्वर्ण जयंती पर आयोजित होगा रियूनियन कार्यक्रम

संबंधित समाचार