Lucknow News : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला ने मां-बेटी को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, काकोरी : पुलिस चौकी में चाकू लेकर रील बनाने वाली महिला पर एक विधवा ने पारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विधवा का आरोप है कि उधार देने से मना करने पर आरोपित महिला ने घर में घुसकर उसे और उसकी बेटी से मारपीट की। इसके साथ ही आरोपित महिला ने इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी भी की है। हालांकि, एक माह पूर्व आरोपित महिला का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें महिला ने हाथ में चाकू लेकर हंसखेड़ा पुलिस चौकी में रील बनाई थी। उसके बाद महिला ने मीडिया पर अभद्र टीका-टिप्पणी कर धमकी दी थी।

दरअसल, पारा थाना अंतर्गत पुरानी कांशीराम कॉलोनी ब्लॉक-72/9 निवासी शकीला मजदूरी करती हैं। लिखित शिकायत में शकीला ने बताया कि उसके घर के समीप हिमांशी यादव उर्फ मानसी यादव रहती है। आरोप है कि कुछ माह पूर्व हिमांशी यादव ने उससे 35 हजार रुपये उधार मांगे थे। रुपया न होने की वजह से शकीला ने उसे मना कर दिया था। इसके बाद हिमांशी शकीला से रंजिश रखने लगी थी। पीड़िता का आरोप है कि गत 09 दिसम्बर को हिमांशी उसके घर पर पहुंची और दरवाजा खटखटाकर गाली-गलौज करने लगी। जैसी शकीला ने दरवाजा खोला वैसे ही हिमांशी उसके घर में घुस गई। जिसके बाद हिमांशी शकीला को पीटने लगी। मां की पिटाई होता देख बेटी  बीच-बचाव करने पहुंची तब हिमांशी यादव ने मां-बेटी को लात-घूंसों से पीट दिया।

हंगामा बढ़ने पर हिमांशी यादव विधवा को जान से मारने की धमकी देकर वहां चली गई। पीड़िता का आरोप है कि हिमांशी यादव ने उसे बदनाम करने की नीयत से इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी की है। पीड़िता का कहना है कि हिमांशी यादव का पति विनोद मिट्टी का खनन करता है। लिहाजा, स्थानीय थाने में उसकी मजबूत पकड़ है। पति की शह पर हिमांशी यादव स्थानीय लोगों से अभद्रता करती है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह का कहना है कि विधवा की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हिमांशी यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

सपा विधायक की करीबी बताती है महिला 

बताते चले कि खुद को झांसी की रानी बताने वाली हिमांशी यादव के इंस्टाग्राम पर कुल 3064 फॉलोवर है। हिमांशी नए और पुराने गानों पर रील बनाती है। पति विनोद मिट्टी के अवैध खनन के कारोबार से जुडा है। हिमांशी यादव खुद को सपा विधायक की करीबी बताती है।  

यह भी पढ़ें- गंगासागर हत्याकांड : हत्यारोपियों के जेल जाने के बाद होमगार्ड का हुआ अंतिम संस्कार

संबंधित समाचार