kannauj news : बच्चों को नाली के पास जमीन पर बैठे देख भड़कीं सदस्य
कन्नौज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने ग्राम पंचायत बेहरिन के आंगनबाड़ी केंद्र के बाद कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां बच्चों को गंदे पानी की नाली के पास ठंडी जमीन पर बैठ खाना खाते देख भड़क गईं। उन्होंने प्रधानाचार्य को साफ शब्दों में कहा कि प्रत्येक बच्चे को अपना समझकर बर्ताव करें।
आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे मंगलवार को पहले ग्राम पंचायत बेहरिन मे संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं। यहां उपस्थित महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कराया। यहां महिलाओं से जननी सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में पूछा। इस पर एक महिला ने बताया कि प्रसव के बाद उनको 1400 रुपये जननी सुरक्षा के तहत तो लाभ मिला है परंतु कन्या सुमंगला योजना का लाभ नहीं मिला। इस पर सदस्य ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि जन्म लेने एवं टीकाकरण पूर्ण करने वाली सभी बच्चियों का कन्या सुमंगला योजना के तहत तुरंत ऑनलाइन आवेदन कराएं।
इसके बाद परिसर में संचालित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र के सामने लगे नल के पानी के निकास को बनी नाली के पास बैठकर बच्चे खाना खा रहे थे। खास यह कि मिड डे मिल खाते समय बच्चे बिना आसन ठंडी ज़मीन पर बैठे। परोसी गई दाल में दाल कम और पानी ज्यादा था। यह सब देख उन्होंने नाराजगी जताई। इसके साथ ही प्रधानाचार्य को नसीहत दी इन्हे भी अपना बच्चा समझें और उसी तरीके से उनके साथ बर्ताव करें और भोजन कराएं।
ग्राम पंचायत फगुआ में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के समय स्वास्थ्य विभाग की उपस्थिति टीम से टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई तथा वहा उपस्थित सभी महिलाओं से बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत हर हाल में समय-समय पर टीकाकरण कराए जाने का भी अनुरोध किया। अंत में सदस्य ने उपस्थित बच्चों को स्वयं पोलियो का ड्रॉप भी पिलाया।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता सकीं छात्राएं
सदस्य ने कंपोजिट स्कूल बेहरिन में ही उच्च कक्षा की बच्चियों से प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का नाम पूछा। इस पर छात्राएं बगलें झांकने लगीं। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने अध्यापकों को सुबह की प्रार्थना के समय सभी बच्चों को यह जानकारी देने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- अदालत का फैसला : अवैध सम्बन्ध में हत्या की दोषी मां व उसके प्रेमी को उम्रकैद
