Kanpur News : चंदन की तस्करी मामले में फरार चल रहा तीसरा आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हवन सामग्री की आड़ में चंदन की तस्करी करने के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को सीसामऊ पुलिस ने कन्नौज स्थित एक परफ्यूम फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के दौरान स्टेटिक टीम ने कन्नौज निवासी जीशान वारसी और उसके रिश्तेदार आकिब को चंदन की लकड़ी के साथ पकड़ा था। उनके पास से करीब सवा लाख रुपये और चंदन की सवा कुंतल लकड़ी बरामद की थी। बताया कि मामले की जांच में पकड़े गए आरोपियों के तीसरे साथी अरबाज का नाम प्रकाश में आया था। इसके बाद से अरबाज की तलाश की जा रही थी। सोमवार को पुलिस के अरबाज के कन्नौज स्थित जय माता शारदा इंटरप्राइजेज परफ्यूम फैक्ट्री मकरन्द नगर के पास होने की सूचना मिली। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से अरबाज को गिरफ्तार कर शहर लाया गया।

पुलिस के अनुसार चंदन की लकड़ी की तस्करी में फर्जी बिल समेत हवन सामग्री के दस्तावेज तैयार किये जाते थे। इस पूरे खेल में दो ट्रांसपोर्टर की संलिप्ता भी पाई गई थी, जिनके खिलाफ जांच करके कार्रवाई की गई है। वहीं कन्नौज से पकड़े गए अरबाज ने पूछताछ में बताया कि उसकी फर्म में कई सालों से यह फर्जीवाड़ा चल रहा था। उन्होंने बताया कि अभी विवेचना चल रही है, और लोगों के नाम सामने आएंगे तो पूरक चार्जशीट में नाम बढ़ा कर दाखिल की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- kannauj news : बच्चों को नाली के पास जमीन पर बैठे देख भड़कीं सदस्य

संबंधित समाचार