बाराबंकी: बेटे का आरोप-पिता ने पत्नी से की जोर जबरदस्ती
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने अपने पिता पर पत्नी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस में शिकायत करने के बाद पिता व भाई के द्वारा मिलकर मारपीट किए जाने की बात भी कही। मोहम्मदपुर खाला थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मामला थाना मोहम्मदपुर खाला के एक गांव का है। यहां के निवासी एक व्यक्ति ने दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया कि विगत 30 जुलाई को वह अपनी बहन को बुलाने फतेहपुर गया था। उसकी पत्नी घर में अकेली सो रही थी। रात में उसके पिता घर में घुस आए और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। दूसरे दिन घर वापस आने पर उसकी पत्नी ने आप बीती बताई, तो उसने पुलिस चौकी सूरतगंज में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही मेडिकल के लिए चिकित्सालय भेजा। पीड़ित ने किसी तरह मेडिकल स्टोर से दवा लेकर इलाज कराया।
आरोप है कि सूरतगंज चौकी की पुलिस के द्वारा तीन-चार दिनों तक पीड़िता को बुलाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसकी शिकायत मोहम्मदपुर खाला थाने पर की गई, तो वहां से दोबारा चौकी पर भेज दिया। चौकी पर दरोगा ने कहा रुपए लेकर सुलह कर लो। वरना तुम दोनों को अंदर कर देंगे। दुष्कर्म पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि उसके बाद न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट ने जांच का आदेश दिया। इसके बाद उसके पिता ने भाई के साथ घर में घुसकर अभद्रता की और उसके साथ मारपीट की। हालांकि, न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: दो दर्जन गुमटियों और होटलों का टूटा ताला, लाखों का सामान और नकदी साफ
