बाराबंकी: दो दर्जन गुमटियों और होटलों का टूटा ताला, लाखों का सामान और नकदी साफ
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। बीती रात बेखौफ चोरों ने दो दर्जन से अधिक गुमटियों और होटलों का ताला तोड़कर लाखों रुपए की कीमत के समान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों का तांडव रात भर चलता रहा और पुलिस सोती रही। पुलिस सक्रियता का आलम यह है कि बुढ़वल चौराहे से लेकर सुढियामऊ कस्बे तक लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में मुख्य सड़क मार्ग के किनारे रखी गुमटियों, होटलों व अन्य दुकानों के ताले टूट गए और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। कई भुक्त भोगियों ने स्थानीय थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने पुलिस की गश्त को धता बताकर बुढ़वल चौराहे पर अवधेश कुमार जीत सिंह व अजीत सिंह की गुमटी का ताला तोड़कर 3 हजार रुपए का सामान उठा ले गए। वहीं रामनगर फतेहपुर मोड़ के पास दुर्गेश यादव की सब्जी दुकान का ताला तोड़कर करीब 17 सौ रुपए कीमत का लहसुन व अरुण पांडेय और प्रदुमन कुमार की पान की दुकान का ताला तोड़कर करीब 4 हजार की नकदी सहित लगभग 5 हजार रुपए का सामान, सुनील कुमार की अंडे की दुकान का ताला तोड़कर 3200 रुपए की नकदी व अन्य चोरी कर ले गए।
चोरों ने पास में रखी इंद्रेश की गुमटी का भी ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास किया। मुकेश पुत्र फूलचंद की पान की गुमटी का ताला तोड़कर नगदी सहित 12 सौ रुपए का समान चोरी कर ले गए। ग्राम किसुनपुर मोड़ के पास तीन सगे भाईयों वारिस, जान मोहम्मद व वाहिद की रखी सैलून की दुकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नकदी सहित सैलून का सामान चुरा ले गए।
वहीं पास में रामेश्वर व अजय की पान मसाला की गुमटी का ताला तोड़कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया। अमोली कला चौराहे पर गुड्डू मिश्रा की गुमटी का ताला तोड़कर एक बैटरी, 500 रुपए की नकदी व 8 हजार का सामान चुरा ले गए और सुधीर मिश्रा की गुमटी का ताला तोड़कर 400 रुपए की नकदी व हजारों के समान पर हाथ साफ कर दिया। रवि शंकर की गुमटी का ताला चोड़कर चोर सामान सहित हजारों की नकदी उठा ले गए। इसी क्रम में बिलखिया चौराहे पर विजय बहादुर, बृजेश, नवमी लाल के होटल का ताला करीब 3 हजार रुपए की नकदी व हजारों रुपए के समान पर हाथ साफ कर दिया। खालिसपुर मोड़ पर रखी दो गुमटियों का ताला तोड़ा। इसी क्रम में बाराबंकी बहराइच हाईवे के बुढ़वल चौराहे पर विवेक कुमार मिश्रा, आशीष कुमार निवासी गोंदौरा की गुमटियों का ताला तोड़कर हजारों रुपए पर हाथ साफ किया। मारुति एजेंसी के बगल कबाड़ी अब्दुल सद्दाम का शटर उठाया, लेकिन वह अंदर सो रहे थे इसलिए चोर सफलता हासिल नहीं कर पाए।
गौरतलब बात यह है कि हाईवे सहित कई सड़क मार्गो के किनारे रखी कई दर्जनों गुमटियों का चोर बेखौफ ताला तोड़ते रहे, लेकिन गश्त कर रही पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों ने कई घंटे तक चोरी की घटनाओं को बखूबी अंजाम दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी से इस बाबत जानकारी करनी चाही तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कही।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: आयुष चिकित्सक पद के लिये पहले दिन 170 अभ्यर्थियों का Interview, सप्ताह भर चलेगी प्रक्रिया
