2024 में अल्लू अर्जुन की 'Pushpa 2: The Rule' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बुकमायशो की साल के अंत की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन अभिनीत फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 10.8 लाख दर्शकों ने देखी, जिसके साथ ही यह 2024 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई। साल 2024 के खत्म होने से पहले मनोरंजन मंच बुकमाय शो ने 'बुकमाय शो थ्रोबैक' नामक रिपोर्ट पेश की है, जिसमें भारत और विश्व स्तर पर सिनेमाई रुझानों के साथ-साथ लाइव मनोरंजन उद्योग में तेजी का उल्लेख किया गया है। 

'पुष्पा 2: द रूल', 2021 में आई ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म "पुष्पा: द राइज" की अगली कड़ी है, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 1,500 करोड़ रुपये की कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

फिल्म पांच दिसंबर को हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला और मलयाली भाषाओं में रिलीज हुई। इस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में "स्त्री 2", "सिंघम अगेन" और "भूल भुलैया 3", "कल्कि 2898 एडी" (तेलुगु), "हनुमान" (तेलुगु), "अमरन" (तमिल), "द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम" (तमिल), "देवरा" (तेलुगु) और "मंजुम्मेल बॉयज़" (मलयाली) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : Govinda Birthday : 61 वर्ष के हुए गोविंदा, तीन दशक के करियर में 130 फिल्मों में किया काम 

संबंधित समाचार