अयोध्या : बेटे को बचाने के लिए मां ने नहर में लगाई छलांग, बेटा लापता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 अयोध्या, अमृत विचार : मां की डांट से नाराज आठ वर्षीय मासूम बेटे ने नहर में छलांग लगी दी। उसे बचाने के लिए मां भी नहर में कूद गई। स्थानीय लोगों ने मां को किसी तरह बचा लिया लेकिन बेटा नहर में लापता हो गया। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। 

रौनाही थाना अंतर्गत भिटौरा गांव निवासी रुचि गुप्ता ने सोमवार की दोपहर शैतानी कर रहे अपने पुत्र गौरव गुप्ता (8) को डांट लगाई। इससे नाराज बेटे ने गांव से गुजर रही शारदा सहायक नहर में छलांग लगा दी। यह देख बेटे को बचाने के लिए मां भी नहर में कूद गई। यह देख स्थानीय लोग दौड़े व तैरना जान रहे कुछ लोग नहर में कूदे व किसी तरह मां को सकुशल निकाल लिया लेकिन मासूम गौरव को ढूंढ न सके। सूचना मिलने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह मौके पर पहुंचे व गोताखोरों का बुलाकर नहर में रेसक्यू शुरू किया, देर शाम तक गौरव का पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी ने बताया कि रेस्क्यू जारी है, रात में थोड़ी दिक्कत आ रही है।

यह भी पढ़ें- महाकुम्भ 2025 : अव्यवस्थाओं को देख सीएम ने लगाई फटकार, आठ दिन का दिया अल्टीमेटम

संबंधित समाचार