मुरादाबाद : कोर्ट नहीं पहुंची पूर्व सांसद जयप्रदा, गैर जमानती वारंट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अभिनेत्री के अधिवक्ता ने स्वास्थ्य खराब होने का दिया हवाला

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर की पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने सोमवार को गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है। जयप्रदा को अभद्र टिप्पणी के मामले में कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट में नहीं पहुंची। उधर, उनके अधिवक्ता वैभव अग्रवाल ने स्वास्थ्य खराब होने की दलील कोर्ट में देते रहे। न्यायालय ने इस मामले में 9 जनवरी को अगली सुनवाई नियत की है।

दरअसल, 2019 लोक सभा चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद कटघर थाना क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में समाजवादी पार्टी (सपा) ने आजम खां के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम में मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने रामपुर के पूर्व सांसद और सपा नेता आजम खान के स्वागत में रखे गए कार्यक्रम में बोलते हुए फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसे लेकर उस समय सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी मचा था। आरोप था कि सपा नेताओं ने फिल्म अभिनेत्री पर षड्यंत्र के तहत अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने सपा नेता मोहम्मद आजम खां, डॉक्टर एसटी हसन, अब्दुल्लाह आजम, संभल के सपा नेता फिरोज खान, कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद आरिफ समेत रामपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजहर खान के खिलाफ कटघर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की सुनवाई स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है। जयाप्रदा को कोर्ट में बहस के लिए मौजूद रहना था, लेकिन वह लगातार गैर हाजिर चल रही हैं। इस पर कोर्ट ने उनके खिलाफ एक बार फिर गैर जमानती वारंट जारी किया है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : किसान दिवस पर 38 किसानों को किया गया सम्मानित, चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार