Farrukhabad में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत: पेड़ पर लटकता मिला शव, 2 दिन पहले दिल्ली से घर आया था

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर फोरेंसिक के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

थाना नवाबगंज निवासी सचिन पुत्र हरपाल दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकर करता था। दो दिन पहले वह दिल्ली से घर आया था। देर रात युवक लघुशंका करने की बात कहकर घर से बाहर निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार सुबह गांव से करीब 500 मीटर दूर स्थित ईंट भट्ठे के पास आम के पेड़ पर  सचिन का शव लटकता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कस्बा चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और साक्ष्य एकत्र कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur नगर निगम सदन की बैठक: महापौर से तीखी बहस के बाद BJP पार्षद ने हाथ झिड़कते हुए छोड़ा सदन, नामांतरण शुल्क का मुद्दा उठाया था

 

संबंधित समाचार