यूपी बोर्ड : 54 लाख परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा एआई से होगी
प्रयागराज, अमृत विचार। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ( यूपी बोर्ड) बोर्ड परीक्षा के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 54 लाख परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से करने जा रही है। इसके लिए जिन तीन कंपनियों के टेण्डर आये थे उसमें से दो कंपनियों ने टेण्डर का शुल्क जमा नहीं किया था, इस पर उनका टेण्डर निरस्त हो गया है। एआई का कंट्रोल रूम यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज और लखनऊ में बनाया जा रहा है।
इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है। एआई के टेण्डर चयन की कमेटी में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा महेंद्र देव, यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह, उप्र माध्यमिक शिक्षा निदेशालय प्रयागराज के वरिष्ठ वित्त अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी शामिल रहे।
यूपी बोर्ड एआई पर 25 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। शासन ने बजट पहले ही मंजूर कर दिया था। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि एआई से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की जाएगी, इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू कर दी गई है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए जो आठ हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए हैं उन परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्रों को रखा जाएगा और उसकी सुरक्षा के लिए एआई लगाया जाएगा।
एआई लगने के बाद उस स्ट्रांग रूम में प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक के अलावा कोई नहीं जा सकेगा। किसी दूसरे व्यक्ति के स्ट्रांग रूम में घुसते ही एआई यूपी बोर्ड मुख्यालय को एलर्ट जारी कर देगा कि स्ट्रांग रूम में कोई बाहरी व्यक्ति घुस गया है। इस पर यूपी बोर्ड मुख्यालय अपने अपर सचिव, जेडी, डीआईओएस सहित जिला प्रशासन के अफसरों को संबंधित परीक्षा केंद्र पर भेजकर कारवाई करेगा।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो पाए। उन्होंने बताया कि एआई का कंट्रोल रूम यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज और लखनऊ होगा, जहां से शिक्षा धिकारियों की टीम एआई से प्रश्न पत्रों वाले स्ट्रांग रूम पर निगाह रख सके।
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में नेत्र परीक्षण का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 जनवरी को होगा नेत्र कुंभ का शुभारंभ
