Lucknow News : खेत की रखवाली कर रहे किसान का रेता गला, हालत नाजुक केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ : मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दीवानगंज गांव में शनिवार रात खेत की रखवाली कर रहे किसान  अरूण कुमार (45) का अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेत दिया। अगली सुबह पत्नी किसान को बुलाने खेत पर पहुंची। तब उसने पति को लहूलुहान अवस्था में पाया। इसके बाद उसने परिजनों को जानकारी देते हुए पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसान को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हालांकि शक के आधार पर पत्नी ने गांव कुछ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दरअसल, दीवानगंज गांव निवासी अरूण कुमार शनिवार रात फसल को मवेशियों से बचाने के लिए खेत में रखवाली करने गए थे। पत्नी सुमन ने बताया कि रविवार सुबह पति अरूण घर नहीं लौटे तो वह उन्हें बुलाने के लिए खेत पर गई। इस दौरान उन्होंने पति को खेत में लहूलुहान अवस्था में पाया। बताया कि पति के गले से खून बह रहा था। इसके बाद सुमन ने परिजनों को जानकारी देते हुए फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर किसान अरूण कुमार को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होता देख चिकित्सकों ने  किसान को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार किसान की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि अरूण कुमार के परिवार में पत्नी सुमन के अलावा तीन बेटे व एक बेटी है। सुमन ने गांव के रहने वाले अवधेश, अंकुश और लवकुश पर पति का गला रेतने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपितों को हिरासत में लिया है। थाने में उनसे पूछताछ की  जा रही है।

मोबाइल और रुपये गायब मिले

पत्नी सुमन ने बताया कि खेत से लौटने के बाद पति भैस का दूध निकालने के लिए घर आते थे। रविवार सुबह वह घर पर नहीं पहुंचे तब उन्होंने पति के मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन उनका नंबर बंद जाने लगा। इस पर वह पत्नी को बुलाने खेतों पर पहुंची थी। जहां उसने पति को लहूलुहान अवस्था में पाया। सुमन का कहना है कि हमलावरों ने पति का गला रेतने के बाद जेब में रखा मोबाइल और रुपये निकाल लिये है। हालांकि, इस घटना के बाद ग्रामीण सहमें हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि अरूण कुमार से लूटपाट करने के बाद हमलावरों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत कर हत्या करने का प्रयास किया है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पुलिस पुरानी रंजिश, जमीन विवाद जैसे पहलुओं में तफ्तीश कर रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर हमलावरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : बिडिंग गाइडलाइन का उल्लघंन कर पांच लाख घरों में लगाये गये घटिया क्वालिटी के Prepaid meter

 

 

 

संबंधित समाचार