अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन, पीएम मोदी, बाइडन और ट्रंप ने दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अटलांटा। नोबेल शांति पुरस्कार के सम्मानित एवं अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे। कार्टर सबसे लंबे समय तक जीवित रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं।

मूंगफली की खेती करने वाले कार्टर ने ‘वाटरगेट’ घोटाले और वियतनाम युद्ध के बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था। वह 1977 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे।‘कार्टर सेंटर’ ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कार्टर का रविवार को निधन हो गया। वह एक साल से अधिक समय से जॉर्जिया के छोटे से शहर प्लेन्स में अपने आवास में चिकित्सकीय देखरेख में थे। 

कार्टर की पत्नी रोजलिन का नवंबर 2023 में निधन हो गया था। वह 96 वर्ष की थीं। व्यवसायी, नौसेना अधिकारी, नेता, वार्ताकार, लेखक एवं मानवतावादी कार्टर ने एक ऐसा मार्ग बनाया जो आज भी राजनीतिक मान्यताओं को चुनौती देता है और वह अमेरिका के सर्वोच्च पद तक पहुंचने वाले 45 लोगों में से एक बने।  

मोदी ने जिमी कार्टर के निधन पर किया व्यक्त शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर को एक महान दूरदर्शी राजनेता बताते हुए उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शोक संदेश में कहा, “अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर मुझे गहरा दुख हुआ है। वह एक महान दूरदर्शी नेता थे और उन्होंने विश्व शांति एवं सद्भाव के लिये अथक प्रयास किया।' पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के संबंध को विस्तार देने में श्री कार्टर के योगदान को याद करते हुये कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ने दोनों देशों के रिश्तों में अपने योगदान की एक विरासत छोड़ी है। उन्होंने कहा, ' मैं श्री कार्टर के परिवार दोस्तों और अमेरिका के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।'

बाइडन-ट्रंप ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को एक बयान में कार्टर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने बयान में कार्टर को "प्रिय मित्र" और "असाधारण नेता" के रूप में याद किया। वहीं, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकियों पर पूर्व राष्ट्रपति की "कृतज्ञता का ऋण" है। बता दें कि राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।

ये भी पढे़ं : दक्षिण कोरिया में विमान दुर्घटना में 179 यात्रियों की मौत, लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे पर फिसला

संबंधित समाचार