बहराइच: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री दें इस्तीफा, भाकपा ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच,अमृत विचार। जिला कौंसिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सिद्धनाथ श्रीवास्तव  की अगुवाई में सोमवार को पदाधिकारी और  कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के अपमान को लेकर गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की।

जिला मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का नाम बार बार लेकर अपमान किया है। इस तरह किसी महापुरुष का अपमान करना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री को बयान पर माफी मांगना चाहिए, लेकिन अभी तक उन्होंने माफी नहीं मांगा है। ऐसे में उन्हें गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए। 

प्रदर्शन के बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को दिया। इस दौरान शिवम वर्मा, अभिषेक विक्रम सिंह, शेषराज मौर्या, विनय कुमार, कृष्ण कुमार, सर्वेश वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-केले के निर्यात में यूपी का जलावा, एक दशक में हुई गुना की बढ़ोत्तरी

संबंधित समाचार