मेथनॉल से अब चार पहिया वाहन चलाने की तैयारी: IIT Kanpur का बाइक पर प्रयोग रहा सफल, अनेकों होंगे फायदे...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर अब मेथनॉल से चार पहिया वाहन चलाने पर काम शुरू करने जा रहा है। संस्थान की प्रयोगशाला में इसके लिए प्रयोग पूरा कर लिया गया है। सरकार से अनुमति मिलने का इंतजार है। दो पहिया वाहनों को संस्थान पहले ही मेथनॉल से चलाकर दिखा चुका है। 

आईआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से मेथनॉल से वाहन चलाने पर तीन वर्ष पहले प्रयोग शुरू किया गया था। शोध के बाद मेथेनॉल बाइक तैयार की गई थी। प्रयोग के तहत पुरानी बाइक को सिर्फ 100 रुपये के खर्च में मेथेनॉल पावर्ड बाइक बनाया जा सकता है। हालांकि इसमें सिर्फ 15 प्रतिशत मेथेनॉल मिलावट की जा सकती है। आईआईटी ने एम-85 बाइक भी तैयार की है। 

इस बाइक को चलाने के लिए पेट्रोल में 85 प्रतिशत मेथेनॉल मिलाया जा सकता है। संस्थान के डॉ. सृजित बिस्वास ने बताया कि आईआईटी कानपुर में मेथेनॉल से वाहन चलाने का प्रयोग प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल की ओर से शुरू किए गए थे। पेट्रोल और डीजल की अपेक्षा मेथेनॉल सस्ता होता है। इसे एग्रीकल्चर वेस्ट से तैयार किया जा सकता है। मेथनॉल को कचरे से प्राप्त किया जाता है। वाहनों में इसके प्रयोग से कचरा प्रबंधन आसान होगा और प्रदूषण भी काफी कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Unnao में सात किशोर डूबे: रील बना रहे थे, नाव पलटने से हुआ हादसा, एक ने गंवाई जान, छह को बचाया गया

 

संबंधित समाचार