होटल हत्याकांड : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला कसने और रक्तस्राव से हुई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शव लेने पहुंचे अस्मा के भाई, संभल में होगा पांचों का अंतिम संस्कार, पुलिस की चार टीमें पिता बदर की तलाश में दे रही दबिश

लखनऊ, अमृत विचार : नाका के रेवड़ी गली स्थित होटल शरनजीत में मां और चार बहनों की हत्या करने वाला अरशद को गुरुवार जेल भेज दिया गया। उससे पुलिस ने 12 घंटे की पूछताछ की। वह लगातार बयान बदल रहा था। वहीं, देर शाम करीब सात बजे पांचों शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल ने किया। रिपोर्ट में अस्मा छोटी बेटी का गला कसने, दो बहनों की कलाई और एक की गर्दन कटने के कारण हुए अत्यधिक रक्तस्राव से मौत की पुष्टि हुई है। बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे अस्मा के भाई आलम ने कहा कि अंतिम संस्कार उसके मायके संभल में होगा। उधर पुलिस की चार टीमें आरोपी मो. बदर की तलाश में दबिश दे रही है। रिश्तेदारों के संपर्क में है।

आगरा के इस्लामनगर टेढ़ी बगिया निवासी अरशद अपने पिता मो. बदर, मां, अस्मा, चार बहनें आलिया (9), अक्शा (16), अल्शिफा (19) और राहमीन (18) के साथ 30 दिसंबर की दोपहर 3 बजे लखनऊ के नाका के रेवड़ी गली स्थित शरनजीत होटल पहुंचा। 31 दिसंबर की रात में अरशद और बदर ने मिलकर पांचों की हत्या की। गुरुवार को पांचों शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस के मुताबिक अस्मा और आलिया का दुपट्टा से गला कसा और मुंह नाक दबाया गया था। जिसके कारण उनकी मौत हुई। अक्शा और राहीमीन की मौत दोनों कलाई काटने तो अल्शिफा की दोनों कलाई और गर्दन कटने से हुए अत्यधिक रक्तस्राव से मौत हुई थी। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अस्मा के भाई आलम को सुपुर्द कर दिया गया है।

संभल में होगा अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम हाउस पर गुरुवार सुबह अस्मा के भाई आलम, चचेरे भाई दानिश और फैजान के साथ फूफा शव लेने पहुंचे थे। संभल के सराय तरीन निवासी भाई आलम ने कहा कि बहनोई के परिवार का कोई नहीं आया है। पुलिस ने बुधवार दोपहर को सूचना दी थी। करीबी रिश्तेदारों से पांच हजार रुपये उधार लेकर लखनऊ पहुंचा हूं। शव लेकर संभल सराय तरीन जा रहे हैं। वहीं पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बार-बार बदल रहा बयान, पुलिस ने अरशद को भेजा जेल

नाका पुलिस ने पांच हत्याओं के आरोपी अरशद से 12 घंटे की पूछताछ की गई। जितनी बार उससे पूछताछ की जा रही हर बार नया बयान दे रहा था। आरोपी बार-बार बयान बदल रहा है। इंस्पेक्टर नाका वीरेंद्र तिवारी के मुताबिक घटना से जुड़े काफी साक्ष्य जुटा लिये गये हैं। आरोपी से पूछताछ में कुछ अहम सुराग भी मिला है। कुछ अन्य बिंदुओं पर पूछताछ की जानी है। इसके लिए अरशद को पुलिस कस्टडी रिमांड पर भी लेगी।

बदर की तलाश में चार टीमें लगीं चार टीमें

आरोपी मो. बदर की तलाश में पुलिस की चार टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। लखनऊ के सभी बस और रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी कैमरों को टीम खंगाल रही है। वहीं भागने के संभावित रास्तों में लगे कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने आगरा, संभल, बदायूं और दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है। मूलत: मो. बदर बदायूं का रहने वाला है। वहां से दिल्ली गया फिर आगरा में रहने लगा। वहीं, पुलिस बदर के सभी करीबी रिश्तेदारों से भी संपर्क कर रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur News : दोस्त के अपहरण के बाद की थी हत्या, शव को बोरे में रख कन्नौज की नदी में फेंका

संबंधित समाचार