दिल्ली चुनाव: BJP ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ लड़ेंगे प्रवेश वर्मा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें नयी दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

पार्टी ने कालकाजी से एक और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है, जहां मुख्यमंत्री और आप की उम्मीदवार आतिशी मैदान में हैं। पार्टी ने अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों-दुष्यंत कुमार गौतम और आशीष सूद को क्रमशः करोल बाग और जनकपुरी से, अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से और आप के पूर्व नेता कैलाश गहलोत को बिजवासन से टिकट दिया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय मालवीय नगर से चुनाव लड़ेंगे। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज हमने 29 कमल के फूल दिल्ली की जनता को अर्पित किए हैं और निसंदेह यह सब लोग दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे। इस लिस्ट में युवा भी हैं और अनुभवी भी हैं।

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव का किया उद्घाटन, कहा- 2014 से ही गांव के लोगों की सेवा में लगा हूं

संबंधित समाचार