प्रभात पांडेय की मौत का मामला : 17 दिन बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत 24 के दर्ज हुए बयान, अन्य को भेजी नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत के मामले में अभी तक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत सिर्फ 24 लोगों ने ही बयान दर्ज करवाए हैं। नोटिस मिलने के बाद भी अभी कई लोगों ने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है। जांच कर रही एसआईटी टीम उक्त सभी लोगों को दोबारा नोटिस (रिमाइंडर) भेजने की तैयारी कर रही है। इसके बाद भी बयान के लिए हाजिर होने वालों पर हुसैनगंज पुलिस कानूनी कार्यवाही करेगी। साथ ही विसरा जांच के लिए एसआईटी ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला को दोबारा पत्र लिखकर रिमाइंडर भेजा है।

कांग्रेस कार्यालय में 18 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गोरखपुर निवासी प्रभात पांडेय भी पहुंचा था। प्रदर्शन शुरू होने के बाद प्रभात कार्यालय के अंदर गया। इसके कुछ देर बाद उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मृतक के चाचा मनीष कुमार पांडेय ने हुसैनगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ होने पर विसरा विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया था। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया था।

एसआईटी टीम में शामिल हुसैनगंज कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित करीब समेत 24 लोगों ने अपने बयान दर्ज करवाए हैं। जो लोग अपने बयान दर्ज करवाने नहीं आए है उन्हें जल्द ही एसआईटी दोबारा नोटिस भेजेगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विसरा जांच के लिए एफएसएल को दोबारा रिमाइंडर नोटिस भेज दिया है। साथ ही डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने भी उच्च प्राथमिकता के आधार पर विसरा जांच कर रिपोर्ट भेजने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ की अभेद्य सुरक्षा : उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर DGP ने व्यवस्था का लिया जायजा

संबंधित समाचार