Lucknow: नवजात की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप, परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ लोकबंधु अस्पताल में प्रसव के बाद नवजात की हालत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उसे केजीएमयू रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। परिवारीजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोकबंधु के अफसरों से शिकायत की है। शिकायत मिलने पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

बंथरा लतीफ नगर निवासी ब्रजेश अपनी गर्भवती पत्नी को सोमवार शाम करीब 4 बजे लोकबंधु इमरजेंसी लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने रात 10 बजे नॉर्मल डिलीवरी के लिए इंतजार करने को कहा। पति का आरोप है कि प्रसव पीड़ा न होने पर डॉक्टरों ने बाहर से छह इंजेक्शन मंगवाए, जिसे स्टाफ ने अपने पास रख लिया।

ननद का आरोप है कि डेढ़ घंटे तक इंजेक्शन नहीं लगा तो पूछताछ की। ऐसे में उन्हें फटकार कर भगा दिया गया। आरोप यह भी है कि स्टाफ ने रात में परिवारीजनों से मूंगफली मंगवाई। फिर रात में इंजेक्शन मंगवाए लेकिन लगाया नहीं। मंगलवार सुबह गर्भवती को लेबर रूम ले जाया गया। सुबह करीब 10 बजे ऑपरेशन किया।

नवजात की हालत खराब होने पर आईसीयू में रखा गया। फिर नवजात की हालत अधिक बिगड़ने पर केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया। केजीएमयू ले जाते समय नवजात की मौत हो गई। महिला अभी लोकबंधु में भर्ती है। उसे खून चढ़ना है। पति का कहना है तीन यूनिट खून की मांग की गई है।

परिजन की शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। कमेटी को तीन दिन में रिपोर्ट देनी है। दोषी मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी... डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी, एमएस लोकबंधु अस्पताल।

यह भी पढ़ें:-LPSC निदेशक वी नारायणन होगो इसरो के नए चीफ, जानिए उनके बारे में सबकुछ

संबंधित समाचार