कासगंज: पालिका ने लगाए रैन बसेरे के फ्लेक्स, अब ठंड में नहीं ठिठुर सकेंगे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: रैन बसेरे के प्रचार प्रसार को चौक-चौराहा व मुख्य स्थलों पर पालिका ने फ्लेक्स लगाना शुरू कर दिए हैं। अब राहगीर और जरूरतमंद सर्द में रैन बसेरा को आसानी से खोज सकेंगे। इसके जानकारी के लिए जगह-जगह फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं। अमृत विचार ने 3 जनवरी के अंक में "रैन बसेरे पर लाखों खर्च, ठंड मे ठिठुर रहे बेसहारा" खबर प्रकाशित की, जिसको पालिका प्रशासन ने संज्ञान में लेकर रैन बसेरा का प्रचार-प्रसार शुरू किया है।

मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम मे सर्द रातों में कोई जरूरतमंद न ठिठुरे इस उद्देश्य से पालिका परिसर मे लाखों खर्च कर सुविधा युक्त रैन बसेरे बनाए गए, लेकिन पालिका प्रशासन ने चौक-चौराहे सहित मुख्य स्थलों पर इसके प्रचार-प्रसार न होने से लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे। राहगीर और जरूरतमंदों को रैन बसेरा की जानकारी ही नहीं थी। जिसके कारण रैन बसेरा अपनी उपयोगिता सिद्ध करने मे असमर्थ था। 

लोगों की इस समस्या को अमृत विचार की टीम ने जाना और प्रमुखता से खबर का प्रकाशन तीन जनवरी के अंक में किया गया। जिसे संज्ञान में लेकर रैन बसेरे की उपयोगिता सिद्ध करने को  प्रचार-प्रसार मे जुटा है। कस्बा के मुख्य स्थलों, चौक-चौराहों सहित रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड निशुल्क रैन बसेरा सम्बंधित फ्लैक्स चस्पा कर दिए गए। अधिशासी अधिकारी व पालिका कर्मचारी देर रात्रि सड़क किनारे रात गुजार रहे और बेसहाराओं को जागरूक कर रहे हैं। जिससे कोई सर्दी भरी रात में न ठिठुरे।

सभी मुख्य स्थलों पर रैन बसेरा सम्बंधित प्रचार-प्रसार कर जानकारी चस्पा कर दी गई है। जिससे यह अपनी उपयोगिता सिद्ध कर सकेगा- सुनील कुमार, ईओ, नगर पालिका परिषद, गंजडुंडवारा।

यह भी पढ़ें- कासगंज: अंत्योदय एक्सप्रेस के नहीं खुले गेट, चिल्लाते रहे यात्री...जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई