कन्नौज बार एसोसिएशन चुनाव: नवाब सिंह यादव ने जेल से भरा पर्चा, उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने के कयास, इस दिन होगा मतदान...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। कन्नौज बार एसोसिएशन के लिये 18 जनवरी को मतदान होगा। गुरुवार को नाम वापसी का अंतिम दिन है। इसके बाद विभन्न पदों पर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी। खास बात यह कि उपाध्यक्ष पद के लिये पूर्व ब्लाक प्रमुख व रेप के आरोप में जेल में बंद अधिवक्ता नवाब सिंह यादव ने भी नामांकन किया है। नवाब के निर्विरोध चुने जाने कयास लग रहे हैं।

कन्नौज बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अध्यक्ष पद के लिये रामेंद्र कुमार त्रिवेदी, राकेश कुमार तिवारी, हाजी फहीम जमा खां, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये आशीष अवस्थी, महासचिव पद के लिये मो. मुशीर आलम व रामखिलावन, कोषाध्यक्ष पद के लिये विमल कुमार दोहरे व सरस मिश्रा, सह सचिव प्रशासन के लिये शान आलम व मोहित कुमार पाल, सह सचिव प्रसारण के लिये प्रभंजन द्विवेदी, सह सचिव पुस्तकालय के लिये आशीष कुमार, उपाध्यक्ष प्रथम वर्ग के लिये योगेंद्र सिंह, रफाकत हुसैन व नवाब सिंह यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिये मो. अदील खां, अजय कुमार यादव, अवनीष कुमार ने अपना नामांकन किया है। 

इसी तरह वरिष्ठ सदस्य के लिये बलराम यादव, कनिष्ठ सदस्य के लिये मो. इकबाल, पंकज सिंह, अमित कुमार, मो. शादाब, गौरव सिंह, अनवर हसन व गौरव सिंह द्वितीय ने पर्चा भरा। चुनाव अधिकारी अनिल द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी होगी। इसके बाद जिन पदों पर एक से अधिक उम्मीदवार बचते हैं उसके लिये 18 जनवरी को मतदान कराया जायेगा।

यह भी पढ़ें- Kannauj में आरटीई की हकीकत: निजी स्कूलों ने छिपाईं सीटें, प्री-प्राइमरी का जिक्र नहीं, पात्रों को नहीं मिल पा रहा लाभ

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल