Moradabad News : मुरादाबाद के काव्य गुप्ता ने KBC में जीते 6.40 लाख, महानगर के किस्सों को भी साझा किया
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर की इंद्रा कॉलोनी निवासी काव्य गुप्ता ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में प्रतिभाग करके सीट पर खेलते हुए 6.40 लाख रुपये की धनराशि जीती है। वहीं उन्होंने शो होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ महानगर के किस्सों को भी साझा किया।
रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में हॉट सीट पर बैठकर अभिनेता अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देने की हसरत बहुत से लोगों की रहती है। यह तमन्ना शहर के काव्य गुप्ता की पूरी हो गई। फास्टेस्ट फिंगर फस्ट चरण में काव्य ने सबसे जल्दी जवाब दिया और अमिताभ बच्चन ने उनका नाम लिया तो वह भावुक हो उठे। काव्य ने हॉट सीट पर बैठकर खेलते हुए 6.40 लाख रुपये की धनराशि जीती है।
गुरुवार को काव्य गुप्ता का एपिसोड टीवी पर प्रसारित भी हुआ। बड़ी बहन कनक गुप्ता ने बताया कि काव्य मूंढापांडे स्थित कॉलेज से लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। मां रिशा गुप्ता आंगनबाड़ी में काम करती हैं। इससे पहले कनक ने भी वर्ष 2023 में केबीसी में प्रतिभाग करके 3.20 लाख रुपये जीते थे।
