मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम से व्यापारियों की नोकझोंक, दो दिन की मिली मोहलत

मुरादाबाद : GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम से व्यापारियों की नोकझोंक, दो दिन की मिली मोहलत

मुरादाबाद। महानगर के जीएमडी रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार को नगर निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों व प्रवर्तन दल की टीम जेसीबी मशीन व दलबल के साथ पहुंची। लेकिन वहां काफी देर तक व्यापारियों ने टीम पर मनमानी कर उत्पीड़न न करने को लेकर नोकझोंक की। कहा कि निगम प्रशासन व्यापारियों के हितों के बारे में भी सोचे। जिस पर अपर नगर आयुक्त प्रथम व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ अतुल कुमार, अपर नगर आयुक्त द्वितीय व अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल अजीत कुमार आदि ने व्यापारियों को समझाया। 

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने से इस क्षेत्र में नाले की सफाई आदि व्यवस्था में सहूलियत होगी। जो दुकानदार चिह्नित जगह से अवैध रूप से निर्माण किए हैं उतना ही हिस्सा हटाने की बात कर रहे हैं। कई बार पहले भी मोहलत देकर व्यापारियों को स्वयं ही अतिक्रमण के दायरे में चिह्नित निर्माण को हटाने का अवसर दिया गया लेकिन महीनों बीतने के बाद भी स्थिति पहले जैसी है। निगम प्रशासन शासन के नियमों के अनुसार ही काम कर रहा है। किसी के उत्पीड़न का सवाल नहीं है। इस दौरान व्यापारी अपनी बात रटते रहे। 

आखिर में अधिकारियों ने व्यापारियों के अनुरोध पर कल शाम तक अंतिम अवसर देते हुए खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा और इसके बाद टीम लौटी। अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार ने बताया कि कल शाम तक स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापारियों को अंतिम अवसर दिया गया है। इसके बाद निगम की ओर से चिह्नित दायरे तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य अभियंता एके मित्तल आदि भी इस दौरान मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ईंट भट्ठे के लिए प्रदूषण विभाग से एनओसी दिलाने के नाम पर 6 लाख हड़पे, रिपोर्ट दर्ज

 

 

ताजा समाचार

एयर इंडिया ने दिल्ली-बेंगलुरू फ्लाइट की संभावना तलाशी, कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट का सर्वे कर यात्री लोड व सुविधाओं का लिया जायजा
अयोध्या: 38 घंटों से अंधेरे में है 800 आबादी वाला लक्ष्मीदासपुर, लोग बेहाल
Mahakumbh 2025: गोवा के राज्यपाल और मुख्यमंत्री महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी 
बहराइच: आयुर्वेदिक अस्पतालों का महानिदेशक आयुष ने किया निरीक्षण, आधिकारियों को दिए यह निर्देश
डोनाल्ड ट्रंप ने जीवाश्म ईंधन के उत्पादन में वृद्धि को लेकर कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
Bareilly: सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजन बोले- सिर पर लोहे की रॉड मारकर की हत्या