बदायूं: पूर्व मंत्री और चेयरमैन ने गुलफाम के परिजनों को दिया आसरा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

किराए पर कमरा लेकर रहता है गुलफाम का परिवार, मौत के बाद से थे परेशान

बदायूं, अमृत विचार। एसएसपी कार्यालय परिसर में एक जनवरी को आत्मदाह का प्रयास करने वाले गुलफाम की बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिवार के सहारा गुलफाम की मौत के बाद से उसके माता-पिता परेशान हैं। वह किराए के कमरे में रहते हैं। जिसके चलते पूर्व मंत्री आबिद रजा और पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने गुलफाम के परिजनों को पालिका के अधीन वाले आसरा आवास की चाबी सौंपकर रहने का ठिकाना दिया। जिसकी साफ-सफाई और पेयजल की जिम्मेदारी पालिका की होगी। पूर्व मंत्री ने डीएम से मुआवजा की मांग की। 

शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम का परिवार किराए के मकान में रहता था। गुलफाम ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। उसकी मौत के बाद उसके माता-पिता और भाई के सामने आर्थिक तंगी आ गई है। गुलफाम के अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व मंत्री ने उसे न्याय दिलाने की जिम्मेदारी ली थी। जिसके चलते पूर्व मंत्री ने डीएम को पत्र भेजकर गुलफाम के परिवार को सरकारी आवास और मुआवजा दिलाने की मांग की थी। बुधवार को पूर्व मंत्री व चेयरमैन ने गुलफाम के परिवार को एक आसरा आवास की चाबी दी। परिवार को रहने का ठिकाना दिया। गुलफाम के बुजुर्ग माता-पिता ने पूर्व मंत्री व चेयरमैन को दुआ दी। पूर्व मंत्री ने चेयरमैन से मृतक गुलफाम के परिवार के किसी एक सदस्य को आउटसोर्सिंग से पालिका में नौकरी देने का आग्रह किया। आसरा आवास देने में सहयोग के लिए उन्होंने डीएम निधि श्रीवास्तव को भी धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं: पुलिस लाइन में इस बात पर भिड़ीं थीं दो महिला सिपाही...अब दोनों निलंबित

संबंधित समाचार