Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप

Prayagraj News : भाजपा नेता ने पुलिसकर्मियों पर लगाया पिटाई करने का आरोप

प्रयागराज, अमृत विचार : झूंसी पुलिस पर एक भाजपा नेता ने कमरे में बंद कर डंडे और बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया है। इस बात की भनक लगते ही महापौर गणेश केसरवानी, फूलपुर विधायक दीपक पटेल समेत भाजपा कार्यकर्ता थाने में पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे। 

दरअसल, झूंसी थानाक्षेत्र निवासी भाजपा नेता मनोज पासी का आरोप है कि थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें बहाने से बुलाया। फिर थाने परिसर में बने कमरे में उन्हें लाठियों से पीटा गया। लिखित शिकायत में भाजपा नेता ने बताया कि जब उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछताछ की तब कोई भी कुछ बताने पर राजी नहीं हुआ। आरोप है कि थाने में तैनात दरोगा और सिपाहियों ने  उन्हें भागने का मौका भी दिया।

किसी तरह वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वहां से निकल आया और इसके बाद उन्होंने पार्टी के स्थानीय नेताओं को पुलिसकर्मियों की करतूत बताई। पुलिस हरकत से नाराज महापौर गणेश केसरवानी, फूलपुर विधायक दीपक पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता झूंसी थाना पहुंचे और पिटाई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया। इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं