मुरादाबाद : युवक को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी के साथ थी पत्नी

मुरादाबाद : युवक को बोनट पर लटकाकर कार दौड़ाने वाला आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी के साथ थी पत्नी

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति को कार से टक्कर मारने के बाद उसे बोनट पर लटकाकर कार दौड़ा दी थी। कुछ वाहन चालकों ने पीछा करके किसी तरह कार रोकी। जिसके बाद लगभग आधा घंटे तक बीच सड़क पर हंगामा हुआ। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने बिलारी थाना क्षेत्र निवासी आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

थाना कटघर के करूला निवासी समीर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी का बिलारी के गांव मुंडिया भीकम निवासी नजरूल हसन उर्फ माहिर से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पीड़ित के अनुसार बीते बुधवार की शाम लगभग 6:00 बजे आरटीओ कार्यालय के पास उसने अपनी पत्नी को आरोपी नजरूल हसन के साथ देख लिया। इस पर कार को रोकने का इशारा किया तो आरोपी नजरूल हसन ने समीर की ओर कार तेजी से चला दी। टक्कर से बचने के लिए समीर बोनट पर चढ़ गया। जिसके बाद आरोपी नजरूल ने कार को सड़क पर दौड़ा दिया।

आगे बोनट पर लटका समीर उसे रोकने के लिए कहता रहा लेकिन, वह कार दौड़ाता रहा। युवक को बोनट पर लटका देखकर दो दूसरी कार, एक ऑटो और कुछ बाइक सवारों ने पीछा करके कर लगभग तीन किलोमीटर दूर पहुंच मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कार को ओवर टेक करके रोक लिया। कार रुकते हुए बोनट से उतर कर समीर ने आरोपी नजरूल हसन को कार ड्राइविंग सीट से खींच कर बाहर निकाल लिया। जिसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई। इसी बीच उसकी पत्नी कार से उतर कर वहां से निकल गई।

इस दौरान काफी देर तक बीच सड़क पर हंगामा होता रहा। युवक को बोनट पर लटका कर कार दौड़ाने और फिर विवाद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पीड़ित समीर ने कटघर थाने पर पहुंच कर तहरीर दी। थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी नजरूल हसन उर्फ माहिर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। कार को भी कब्जे में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए बनाया रैन बसेरा, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे