शाहजहांपुर: आरएसएस प्रमुख के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुतला दहन करने की हुई कोशिश, धक्का-मुक्की कर पुतला छीन ले गई पुलिस

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और उनका पुतला दहन करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने छीन लिया। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

गुरुवार को खराब मौसम के बाद भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय राजीव भवन टाउन हॉल पर एकत्रित होकर मोहन भागवत का पुतला लेकर जैसे ही पार्टी कार्यालय से बाहर निकले, वैसे ही बाहर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने चारो तरफ से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घेर लिया और पुतला छीनने का प्रयास करना शुरू कर दिया। पुतला छीनने को लेकर पुलिस की कार्यकर्ताओं से काफी देर तक धक्का मुक्की होती रही। जिससे पुतला कई हिस्सों में बंट गया। जिसे पुलिस अपनी गाड़ी में रख कर साथ ले गई आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक नारेबाजी की। बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान देश की स्वतंत्रता के मायके लेकर एक बयान दिया था, जिसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विवादित बताया है। अपने नेता के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता मोहन भागवत के इस बयान का प्रदर्शन करते हुए विरोध जता  रहे थे। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रत्युष मिश्रा, महानगर अध्यक्ष अनुभव कटारिया, मोहसिन खान, आशीष तिवारी, सुमित सिंह, परवेज अहमद, अनिल कुमार, राहिल अंसारी, रूपम दीक्षित, राम सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: गन्ना शोध संस्थान में प्रशिक्षण लेने पहुंचा बिहार के किसानों का दल

संबंधित समाचार