मुरादाबाद: स्कॉर्पियो सवार युवक ने किशोरी का अपहरण कर किया दुष्कर्म
घटना के 2 घंटे के बाद कार से धकेलकर आरोपी फरार,आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद, अमृत विचार। कोतवाली के एक गांव की 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार की सुबह 10 बजे घर से कूड़ा डालने जा रही थी। इस बीच रोड किनारे स्कार्पियो सवार ने किशोरी को खींच लिया। किशोरी के साथ कार में दुष्कर्म किया। किशोरी के रोने और शोर मचाने पर आरोपी युवक ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौंज भी की इतना ही नहीं बल्कि मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना ली।
करीब दो घंटे तक किशोरी को हवस का शिकार बनाने के बाद गांव के निकट बाहर श्मशानघाट के पास कार से धक्का देकर फरार हो गया। पीड़ित किशोरी घर पहुंची तो उसकी मां गन्ना छीलने गई थी। जबकि पिता उत्तराखंड के रामनगर मंडी में मजदूरी करने गया था। मां के घर वापस आने पर किशोरी ने आपबीती बताई। किशोरी ने बताया कि स्कार्पियो कार में रखे विजिटिंग कार्ड पर एक आरोपी का नाम राशिद पुत्र आबिद हुसैन निवासी ग्राम पानूवाला थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद लिखा था। मां ने बेटी के साथ दुष्कर्म की सूचना उसके पिता को दी। घटना की सूचना मिलने पर पिता रामनगर से घर वापस आए और बेटी को लेकर बुधवार की देर रात कोतवाली पहुंचे। बुधवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने व कार से अपहरण कर किशोरी के साथ दुष्कर्म होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने बीती रात ही राशिद पुत्र आबिद हुसैन के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच की तो ग्राम पानूवाला में राशिद का मोबाइल नंबर बंद हो गया। इसके आधार पर पुलिस ने पानूवाला से दो लोगों को रात में ही हिरासत में लेकर थाने मे पूछताछ की। गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एएसपी अमरिंदर सिंह प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा के साथ फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। एएसपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि राशिद पुत्र आबिद हुसैन के विरुद्ध अपहरण कर दुष्कर्म, एससीएसटी एक्ट और पाक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। किशोरी का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। आरेपी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
दवाई लेने गई युवती का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती अपने 8 माह के बच्चे की दवाई लेने के लिए पड़ोसी गांव स्थित अस्पताल को गई हुई थी। दवाई लेकर घर को वापस जाने के लिए किसी सवारी का इंतजार कर रही थी। तभी कार सवारों ने लिफ्ट देकर युवती को कार में बैठा लिया। गाड़ी के सभी शीशे बंद करके 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर ले गए। तीन दिन तक अलग-अलग स्थानों पर रखकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कि घटना को अंजाम देकर घर के पास छोड़कर भाग गए। सनसनीखेज घटना से गांव में अपरातफरी मच गई। जिस पर युवती ने आपबीती अपने पति को बताई। थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी युवक की शादी अब से 2 साल पहले थाना डिलारी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। घटना उस समय की है कि जब अपने मायके में रह रही थी। बच्चे की तबीयत खराब होने पर दवाई लेने गांव काजीपुरा गई हुई थी। गुरुवार को पीड़िता ने थाना डिलारी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी डिलारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
