कासगंज : ढोलना और सुन्नगढ़ी थानों में जब्त हुए 66 वाहनों की हुई नीलामी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एआरटीओ और सीओ की देखरेख में संपंन हुई नीलामी की प्रक्रिया

कासगंज, अमृत विचार। शुक्रवार को ढोलना थाना और सुन्नगढी पुलिस द्वारा लंबित समय से जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई। 66 वाहन 14.48 लाख रुपए की कीमत में बेचे गए। एआरटीओ और सीओ की देखरेख में लगी बोली के दौरान 82 खरीददार मौजूद रहे।

एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर ढोलना और सुन्नगढी थाने में न्यायालय के आदेशनुसार जब्त और दाखिल वाहनों की नीलाम करने की प्रक्रिया एआरटीओ आरपी मिश्रा, ढोलना थाने में सीओ आंचल सिंह चौहान, नायब तहसीलदार सुमित कुमार, इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा, एपीओ धनजय सिंह, सुन्नगढी में शाहिदा नसरीन, इंस्पेक्टर उमाशंकर की देखरेख में पूरी हुई।ढोलना थाने में वाहन नीलामी की बोली लगाने वाले 63 खरीददार, जबकि सुन्नगढी थाने में बोली लगाने वालों की संख्या 19 रही। जिनमें 67 दो पहिया, नौ तीन पहिया और 20 वाहन चार पहिया शामिल थे।विधिवत रुप से सभी वाहनों की बोली  14,48,000- रुपए की कुल कीमत की लगी है। यह प्रक्रिया पूरी फोटो ग्राफी और वीडियों ग्राफी की देखरेख में संपंन की गई।

ये भी पढ़ें - कासगंज : महाकुंभ प्रयागराज तक का सफर श्रद्धालुओं के लिए होगा सुहाना

संबंधित समाचार