Mahakumbh 2025: कानपुर में गाजियाबाद के महंत आचार्य यति नरसिंहानंद गिरि बोले- महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र, सनातन की सुरक्षा पर चर्चा हो...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं डासना मंदिर गाजियाबाद के महंत आचार्य यति नरसिंहानंद गिरि ने प्रयागराज महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र और सनातन की सुरक्षा जैसे विषयों पर कोई विमर्श नहीं होने पर क्षोभ जताते हुए कहा कि महाकुंभ की सफलता वैभव के प्रदर्शन से ज्यादा राष्ट्र और समाज के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर वैचारिक मंथन में है। 

शहर आगमन पर शुक्रवार को श्याम नगर में पत्रकारों से बात करते हुए यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि वह यहां सनातन वैदिक राष्ट्र की बात करने आए हैं। जिहादियों को रोकना जरूरी है, वर्ना कश्मीर में जो हिंदुओं के साथ हुआ, उसे अन्य स्थानों पर भी दोहराया जा सकता है। सभी वक्फ की जमीनों से कब्जा हटाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि देश में एक इंच भी जमीन वक्फ की नहीं है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के SBI बैंक में लूट का प्रयास: हथियारबंद युवक चाकू लेकर घुसा अंदर...हमला करने का किया प्रयास, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, VIDEO

संबंधित समाचार