कानपुर के SBI बैंक में लूट का प्रयास: हथियारबंद युवक चाकू लेकर घुसा अंदर...हमला करने का किया प्रयास, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, VIDEO

कानपुर के SBI बैंक में लूट का प्रयास: हथियारबंद युवक चाकू लेकर घुसा अंदर...हमला करने का किया प्रयास, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, VIDEO

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के पतारा स्टेट बैंक आफ इंडिया में शनिवार सुबह एक युवक लूट के इरादे से तमंचा और चाकू लेकर घुस गया। गार्ड ने रोका तो वह हाथापाई करने लगा। बैंक मैनेजर और कैशियर पहुंचे तो युवक ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। इससे तीनों घायल हो गए। गार्ड, बैंक मैनेजर और कैशियर ने कड़ी मशक्कत से करीब 15 मिनट बाद उस पर काबू पाया और रस्सी से बांध दिया।

बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके पास से चाकू और तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक साइकिल से आया था। तीनों घायलों का कानपुर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घायल लुटेरे को भी उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पतारा कस्बा स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के मैनेजर बीरेंद्र ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह सुबह 10 बजे बैंक खोला। बैंक में उनके साथ कैश अफसर प्राण नाथ शुक्ला, सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार, एसोसिएट सपना कुमारी मौजूद थीं। कुछ देर बाद ही एक युवक चैनल से अंदर घुसा और कमर से तमंचा निकालकर किनारे कुर्सी पर बैठे सिक्योरिटी गार्ड पर टूट पड़ा। गार्ड ने भी जमकर मोर्चा लिया। इस दौरान गार्ड की बंदूक गिर गई लेकिन उसने लुटेरे को छोड़ा नहीं।

शोर-शराबा होने पर बैंक मैनेजर बीरेंद्र और कैश अफसर प्राणनाथ शुक्ला दौड़े और लुटेरे को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर लुटेरे ने गार्ड, बैंक मैनेजर और कैश अफसर पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकू लगने से तीनों घायल हो गए लेकिन तीनों ने लुटेरे को नहीं छोड़ा। काफी देर तक हाथापाई के बाद युवक भागने लगा तो बाहर खड़े लोगों ने बैंक का चैनल बंद कर दिया।

इसके बाद लुटेरे को जमकर पीटने के बाद काबू कर लिया गया। हमलावर को रस्सी से बांधने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घायलों को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सिक्योरिटी गार्ड को कानपुर हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।

बैंक मैनेजर और कैश अफसर भी कानपुर के निजी अस्पताल चले गए। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मारपीट में लुटेरे को भी चोटें आई हैं। उसे उर्सला अस्पताल कानपुर पहुंचाया गया है। उसकी पहचान पतारा ब्लाक के संचितपुर गांव के लवी मिश्रा के रूप में हुई है। घायल होने के कारण उससे अभी ठीक से पूछताछ नहीं हो सकी है। छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें- तालाबंदी अवैध, कानपुर में एटक आज सौंपेगी श्रमायुक्त को ज्ञापन: 90 दिन पहले सरकार को सूचित नहीं किया