कानपुर में चार करोड़ लेकर भागी चिप्सकेव ग्लोबल कंपनी: ज्यादा मुनाफे का लालच देकर कराया निवेश...रुपये वापस मांगने पर मोबाइल बंद कर हुआ फरार

कानपुर, अमृत विचार। चिप्सकेव ग्लोबल कंपनी बनाकर एक युवक ने लोगों से करीब चार करोड़ का निवेश कराया। उन्हें ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। बाद में रुपया मिलना बंद होने पर लोगों ने तगादा किया तो युवक मोबाइल बंद कर फरार हो गया। पीड़ितों ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की। बर्रा पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की है।
फ्राड का शिकार हुए नौबस्ता के हंसपुरम आवास विकास निवासी अनिल कुमार समेत अन्य का कहना है कि पनकी रतनपुर स्थित नीलगिरी बिल्डिंग निवासी शिव प्रताप सिंह की बर्रा विश्वबैंक गुरुदेव टॉवर में चिप्सकेव ग्लोबल नाम से एक कंपनी थी। शिव प्रताप के साथ उसकी पत्नी पूनम व सौरभ सिंह मिलकर काम देखते थे। तीनों ने कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्ट चिप्सकेव ऑटोमोबाल्स, ई-कमर्स बमचक, क्रिप्टोप्रोजेक्ट आदि में निवेश कर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया।
इस पर वह उनकी बातों में आ गए और विभिन्न प्रोजेक्ट में करीब चार करोड़ रुपये उनके बताए खातों में जमा करवाए। शिव प्रताप ने अपने परिचितों और रिश्तेदारों के भी रुपये कंपनी के विभिन्न प्रोजेक्ट में लगवाए। शुरू में तो उन लोगों को रुपये मिले, लेकिन कुछ दिन बाद रुपये मिलने बंद हो गए।
इस पर जब शिव प्रताप से रुपये वापस मांगे गए तो वह टाल-मटोल करने लगा। आरोप है कुछ दिनों बाद अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया और फरार हो गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के आदेश पर बर्रा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।